Menu
blogid : 1048 postid : 1044

कैसे लें दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश : Useful Points for Admission in Delhi University

नई इबारत नई मंजिल
नई इबारत नई मंजिल
  • 197 Posts
  • 120 Comments

Delhi University admissionsDelhi University Admissions 2012

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन की प्रकिया सोमवार 04 जून से शुरू हो गई है. नीचे लिखे गए एडमिशन से संबधित कुछ बिंदुओं पर ध्यान दें.


1. एडमिशन के लिए आप ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. ऑन लाइन आवेदन के लिए छात्र du.ac.in  पर जाकर फॉम भर सकते हैं.


2. छात्रो की सुविधा को देखते हुए कुल 22 केंद्रो से एडमिशन फ़ॉम की बिक्री की जा रही है. आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक दिल्ली के चुनंदा 12 केंद्रो से छात्र फॉम खरीद सकते हैं.


3. एडमिशन फॉम की कीमत 100 रुपए रखी गई है. जो किसी भी केंद्र से खरीदकर कर किसी भी केंद्र पर जमा कराया जा सकता है.


4. छात्रों की सुविधा के लिए जगह-जगह ‘हेल्प डेस्क’ बनाया गया है, जहां छात्र अपनी समस्याओं का सामाधान प्राप्त कर सकते हैं.


5. एडमिशन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप दिल्ली विश्वविद्यालय हेल्पलाईन नंबर पर जा सकते हैं : 155215 और 011-27006900


6. छात्र डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जरिए फीस जमा करा सकते हैं.


7. 18 जून तक फॉम भरने की अंतिम तारिख है, और 26 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट आएगी.


Delhi University Admissions 2012


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh